3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रवेश शुक्ला के बाद एक और भाजपा नेता को झटका, जल्द टूटेगा वेदिका हत्याकांड के आरोपी प्रियांश का मकान

हाईकोर्ट ने खारिज कर दी भाजपा नेता प्रियांश के परिवार द्वारा लगाई गई याचिका।

3 min read
Google source verification
BJP Leader Priyansh Vishvakarma

प्रवेश शुक्ला के बाद एक और भाजपा नेता को झटका, जल्द टूटेगा वेदिका हत्याकांड के आरोपी प्रियांश का मकान

मध्य प्रदेश का चुनावी साल भाजपा नेताओं ( BJP Leaders ) के लिए मुसीबत बनकर आया है या यूं कहें कि, उन्हें उनके कर्मों की सजा खुद प्रदेश की भाजपा सरकार ( BJP Government ) ही दे रही है। सीधी में आदिवासी युवक पर पेशाब ( Sidhi Urine Case ) करने वाले भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला ( Pravesh Shukla ) का मकान तोड़े जाने और रासुका ( NSA ) की कार्रवाई के बाद अब जबलपुर में वेदिका हत्याकांड ( Vedika Murder Case ) के आरोपी भाजपा नेता प्रियांश विश्वकर्मा ( Priyansh Vishvakarma ) को लगे बड़े झटके से जुड़ी खबर सामने आई है।

मध्यप्रदेश के जबलपुर में पिछले दिनों वेदिका हत्याकांड में फंसे भाजपा नेता प्रियांश विश्वकर्मा की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। इस बार प्रियांश को हाईकोर्ट से झटका लगा है। हाईकोर्ट ने भाजपा नेता प्रियांश विश्वकर्मा के घर पर बुल्डोजर चलाने को मंजूरी दे दी है।

यह भी पढ़ें- पीड़ित आदिवासी के पांव धुलाने को कमलनाथ ने बताया नौटंकी, बोले- ऐसे नहीं धुलेंगे 18 साल के पाप


ऑफिस में मारी थी युवती को गोली, इलाज के दौरान मौत

आपको बता दें कि, पिछले दिनों भाजपा नेता प्रियांश विश्वकर्मा ने अपने ऑफिस में वेदिका ठाकुर नाम की युवती को गोली मार दी थी। इसके बाद आरोपी खुद वैदिका को गंभीर हालत में लेकर 6 घंटे तक इधर से उधर भटकता रहा और आखिर में एक पहचान के अस्पताल में युवती को छोड़कर भाग निकला। हालांकि, इलाज के दौरान वैदिका की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- 'पीड़ित आदिवासी को 600 कि.मी दूर बुलाकर कैमरे के सामने पैर धोना नाटकबाजी', शिवराज पर भड़कीं मायावती


नगर निगम ने शुरु की तैयारी

इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी भाजपा नेता को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, जबलपुर नगर निगम ने आरोपी प्रियांश विश्वकर्मा के परिवार को एक नोटिस भेजा था, जिसमें उनके मकान से जुड़े दस्तावेज पेश करने को कहा था। दस्तावेज पेश करने के लिए निगम ने दो दिनों का समय भी दिया था। इसपर आरोपी के परिवार के लोग रहम याचिका लेकर हाईकोर्ट चले गए थे, जहां हाईकोर्ट ने भी आरोपी के परिवार की याचिका खारिज करते हुए जिला प्रशासन को घर पर बुल्डोजर चलाने का आदेश दे दिया है। हाईकोर्ट से मिले फैसले के बाद अब नगर निगम मकान को तोड़ने की तैयारी में जुट गया है।

यह भी पढ़ें- आखिर कौन है सीधी पेशाबकांड का आरोपी प्रवेश शुक्ला? जानें पूरी कुंडली


भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला पर एक्शन

इससे पहले सीधी जिले में भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला द्वारा आदिवासी युवक पर किए पेशाब के मामले में भी सरकार की ओर से सख्त एक्शन लिया गया है। आरोपी के खिलाफ रासुका की कार्रवाई करने के साथ साथ उसका अवैध मकान भी तोड़ा गया है। इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद कड़े शब्दों में कहा था कि, आरोपी कोई भी हो, सख्त से सख्त कारर्वाई होगी।